24 News Update जयपुर। रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को एक ओर जहां फ्री यात्रा की सौगात दी है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान रोडवेज के किराए में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है।
रक्षाबंधन पर दो दिन महिलाओं को मुफ्त यात्रा
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 9 और 10 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा राजस्थान की सीमा के भीतर संचालित सभी श्रेणियों की साधारण बसों पर लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को अपने भाइयों तक आसानी से पहुँचने की सुविधा देना है।
किराए में बढ़ोतरी का झटका
इसी के साथ मंगलवार आधी रात से राजस्थान रोडवेज की सभी प्रमुख बस कैटेगरीज — साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, डीलक्स, वातानुकूलित (AC), और सुपर लग्जरी — में 10 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर तक की वृद्धि की गई है। औसतन यह बढ़ोतरी 10 प्रतिशत से ज्यादा मानी जा रही है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह किराया वृद्धि राज्य सरकार द्वारा तय नई दरों के अनुसार लागू की गई है।
अतिरिक्त अधिभार यथावत
हालांकि किराए में वृद्धि की गई है, लेकिन यात्रियों से वसूला जाने वाला अतिरिक्त अधिभार (सर्विस चार्ज आदि) पहले की तरह ही रहेगा। यानी कुल किराए में अब मूल किराए के साथ वृद्धि तो हुई है, लेकिन बाकी शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बढ़ी हुई दरें भी सिर्फ राजस्थान की सीमा में संचालित बसों पर लागू होंगी।
अब कितना किराया लगेगा?
हालांकि रोडवेज की ओर से श्रेणीवार विस्तृत नई दरें जल्द जारी की जाएंगी, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार —
साधारण बसों में प्रति किलोमीटर किराया लगभग 10 पैसे बढ़ाया गया है।
डीलक्स व सुपर लग्जरी श्रेणियों में यह वृद्धि 15–20 पैसे प्रति किलोमीटर तक हो सकती है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.