Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट शंभूपुरा।ओम जैन शंभूपुरा। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा पेश बजट में विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ के ग्राम घटियावली से खोर सड़क के मध्य गंभीरी नदी पर पुलिया निर्माण हेतु 27 करोड़ की राशी स्वीकृत होने पर ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है। शनिवार को बड़ी संख्या में घटियावली ग्राम के ग्रामीणो ने विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का आभार व्यक्त करते हुए उनको मेवाड़ी पगडी पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, आदित्यवीर सिंह, राजकुमार वैष्णव, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत, विनोद शर्मा, बगदीराम गाडरी, रामचंद्र गाडरी व फतहसिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

