24 News update उदयपुर, 25 जुलाई। जिले के घासा थाना पुलिस ने एक गंभीर और जानलेवा हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के तीन आरोपियों – पिता और उसके दो पुत्रों – को गिरफ्तार किया है। यह मामला अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति पर योजनाबद्ध तरीके से हमले से जुड़ा है, जिसे लेकर अनुसंधान जारी है।
प्रकरण के अनुसार, 26 जून 2025 की रात घासा थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता घर के बाहर चौक में बैठे हुए थे। इसी दौरान उसके काका मोहनलाल और उनके पुत्र चेतन व ओमप्रकाश जबरन घर में घुस आए और लाठी व सरियों से उसके पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब प्रकाश, उसकी मां और पत्नी ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घायल अवस्था में उसके पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
प्रकरण में थाना घासा पर एफआईआर संख्या 76/25 भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 126(2), 331(7) तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्त मावली के पुलिस उप अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री प्रवीण सिंह मय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी –
- मोहनलाल पुत्र चतुर्भुज, निवासी खरवड़ों का गुड़ा, थाना घासा, जिला उदयपुर
- चेतन पुत्र मोहनलाल, निवासी खरवड़ों का गुड़ा, थाना घासा, जिला उदयपुर
- ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल, निवासी खरवड़ों का गुड़ा, थाना घासा, जिला उदयपुर
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम –
- प्रवीण सिंह, थानाधिकारी, घासा
- मांगीलाल, सहायक उप निरीक्षक
- राजकुमार, हैड कांस्टेबल
- महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल
- विश्वराज सिंह, कांस्टेबल
- रामअवतार, कांस्टेबल

