24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, मावली: उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव में मंगलवार देर रात मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी के भांजे और नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सरपंच पर घर के बाहर घात लगाकर फायरिंग की, जिसमें गोली उनकी जांघ में लगकर आर-पार निकल गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घर लौटते ही हुआ हमला, टंकी पर खड़े थे बदमाश
घायल सरपंच देवीलाल डांगी ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे कार से घर पहुंचे। घर के बाहर टंकी पर खड़े दो अज्ञात युवक पानी पी रहे थे। जैसे ही सरपंच कार से उतरे, उनमें से एक ने अचानक उन पर गोली चला दी और दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए।
सरपंच ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, न ही वे हमलावरों को पहचानते हैं। गोली लगने के बाद उन्होंने जोर से चिल्लाकर मदद मांगी, जिसके बाद उनके पिता बाहर आए। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
ग्रामीणों की सतर्कता से एक आरोपी पकड़ा गया
हमलावर भागते हुए खेड़ा चंदेसरा गांव की ओर गए, जहां ग्रामीण मोहित शर्मा और अन्य लोगों ने उन्हें देखा। उनकी संदिग्ध हरकतों के चलते मोहित शर्मा ने उनका परिचय पूछने की कोशिश की, जिस पर एक हमलावर भाग निकला, लेकिन दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर डबोक पुलिस को सूचना दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही डबोक और घासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस और ग्रामीणों ने पूरी रात फरार आरोपी को खेतों में खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस जांच में जुटी, हमले के पीछे की वजह तलाश रही
पुलिस ने आरोपियों की पहचान और हमले के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या किसी गहरी साजिश से जुड़ा हो सकता है, हालांकि सरपंच ने किसी भी दुश्मनी से इनकार किया है।
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
सरपंच की हालत स्थिर, गांव में दहशत
फिलहाल सरपंच देवीलाल डांगी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और ग्रामीणों में खौफ के साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है।

