24 News Update चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 159.075 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई भवानी मंडी सेल और कोटा यूनिट की संयुक्त टीम ने की, जिसमें भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया तहसील स्थित नला का माताजी मंदिर के पास एक बाइक पर सवार दो तस्करों को धरदबोचा गया। CBN अधिकारियों को विशेष सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कोटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग से गुजरते हुए मादक पदार्थों की बड़ी खेप पहुंचाने जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही भवानी मंडी सेल और कोटा टीम को अलर्ट किया गया। टीम ने नला का माताजी मंदिर क्षेत्र में विशेष निगरानी शुरू की और एक संदिग्ध बाइक को चिन्हित कर रोक लिया।
तलाशी में बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा
संदिग्ध बाइक की तलाशी लेने पर टीम को 159.075 किलो गांजा मिला, जिसे तस्कर दो बोरे में भरकर बाइक पर ले जा रहे थे। CBN अधिकारियों ने गांजा और बाइक को तुरंत जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पूरी कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल CBN की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि सप्लाई चैन, नेटवर्क और मास्टरमाइंड की जानकारी जुटाई जा सके। कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राजस्थान) नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में की गई। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में ऐसे अपराधों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.