24 news Update बरेली / गाजियाबाद: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 11–12 सितंबर की दरम्यानी रात हुई फायरिंग के आरोपियों में शामिल बताए जा रहे दो शूटरों को बुधवार शाम एक संयुक्त पुलिस ऑपरेशन में मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक धमकीभरा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एनकाउंटर को घाटा बताया और बदला लेने की बात कही।
पुलिस के अनुसार फायरिंग की वारदात 12 सितंबर को सुबह के पूर्वार्ध में हुई थी; आरोपियों ने मोटरसाइकिल से आते हुए दिशा पाटनी के आवास के बाहर कई राउंड दागे थे। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश STF तथा हरियाणा STF ने तलाशी शुरू की और गाजियाबाद में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दो संदिग्धों को घायल अवस्था में पकड़ा गया — जिनकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से देशी असलहा और बाइक बरामद करने की बात भी कही है।
कौन थे मारे गए शूटर?
पुलिस ने मारे गए दोनों को हरियाणा के रहने वाले—अरुण (सोनिपत) व रविंद्र (रोहतक) के रूप में पहचान की है। अधिकारी बताते हैं कि दोनों का नाम गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा हुआ था और दोनों पेशेवर शूटर माने जाते थे। उन पर इनामी राशियाँ भी लगी थीं।
एनकाउंटर के तुरंत बाद रोहित गोदारा के नाम से एक फेसबुक पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने मारे गए शूटरों को “ढेर” नहीं बल्कि “शहीद” करार दिया और कहा कि ये लोग “सनातन धर्म” के लिए लड़ रहे थे। पोस्ट में उन्होंने जिन लोगों का हाथ इस कार्रवाई में बताया है, उनके खिलाफ बदला लेने की बात कही और स्पष्ट किया कि इसमें चाहे कितना भी वक्त लगे, माफी नहीं होगी।
पुलिस की प्रतिक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था
स्टेट पुलिस और संबंधित एजेंसियाँ इस पोस्ट तथा संभावित प्रतिशोध की सूचनाओं को गंभीरता से ले रही हैं। दिशा पाटनी के आवास और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा अधिकारियों ने कहा है कि इलाके में अतिरिक्त पेट्रोलिंग और सघन निगरानी जारी रहेगी। यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमों ने कहा है कि सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
अनुसंधान का फोकस — मकसद
प्रारम्भिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि फायरिंग का कारण जबरन वसूली/धमकी या किसी खास विवाद से जुड़ा हो सकता है। जांच टीम संदिग्धों के मोबाइल, फॉरेंसिक सबूत और गिरोह के संभावित संपर्कों की जाँच कर रही है।पुलिस ने कहा है कि मामले में और लोग भी नामजद हो सकते हैं — जिनमें कुछ अभी फरार बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना में शामिल अन्य शूटरों की तलाश भी जारी है और आरोपियों के संभावित सहयोगियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। गैंगस्टर लॉ और सोशल मीडिया से अभिव्यक्ति का संयोजन सुरक्षा के लिहाज से चुनौती पैदा कर रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.