24 News Update शाहपुरा | राजस्थान गाड़िया लोहार विकास समिति की ओर से आज उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भोपालगढ़ में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से गाड़िया लोहार समाज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे आपत्तिजनक एवं समाज विरोधी गानों पर तत्काल रोक लगाने एवं संबंधित कलाकारों व म्यूजिक पार्टी के विरुद्ध कानूनसम्मत कार्रवाई की मांग की गई।
समिति ने ज्ञापन में बताया कि नीलम शेखावाटी, राज नायक एवं संबंधित म्यूजिक पार्टी द्वारा प्रसारित गीतों में समाज के प्रति अपमानजनक एवं भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है और क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। समाज ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे सभी गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शीघ्र हटवाया जाए।
इसके साथ ही ज्ञापन में मुख्यमंत्री घुमंतू आवास योजना के अंतर्गत समाज के पात्र परिवारों के लंबित प्रकरणों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। समिति ने बताया कि 10 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कई जरूरतमंद परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिला है, जिससे उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपते समय
प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र चौहान (बासनी हरिसिंह),
कानून मंत्री श्री सुखाराम, ओमप्रकाश बोराणा,पेमाराम बोराणा, ओमप्रकाश चौहान, विक्रम चौहान,प्रदेश मीडिया प्रभारी करण भंवरलाल गाड़िया लोहार
सहित समाज समिति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समिति ने प्रशासन को अवगत कराया कि यदि शीघ्र कार्रवाई कर आपत्तिजनक गानों को नहीं हटवाया गया, तो समाज को लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित करने पर विवश होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पक्षों की होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.