24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने की ओर अग्रसर है। राज्य बजट बजट 2025-26 में जहां एक तरह ढांचागत विकास पर फोकस किया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ग के हितों का भी ध्यान रखा है। प्रदेश के पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित और सवंर्धित करने को भी प्राथमिकता दी गई है।
प्रभारी मंत्री श्री मीणा रविवार को उदयपुर में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के उपरान्त पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व में आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की समस्या रही, लेकिन हमारी सरकार ने इस पर पूर्ण अंकुश लगाया है। आगामी समय में एक लाख से अधिक पदों पर विभिन्न भर्ती परीक्षाएं होनी हैं। युवा भ्रमित नहीं हो, पूरी मेहनत करें। सरकार की ओर से आश्वस्त करता हूं कि सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ आयोजित होंगी।
प्रभारी मंत्री ने बजट में उदयपुर को मिली सौगातों का जिक्र करते हुए कहा कि उदयपुर के ऋषभदेव सहित दक्षिणी राजस्थान के महत्पवूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक केंद्रों को शामिल करते हुए 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जएगा। उदयपुर शहर में जलपूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा ढांचागत विकास, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने, पर्यटन विकास, शैक्षिक उन्नयन, खेल सहित सभी क्षेत्रों में उदयपुर में अभूतपूर्व सौगातें मिली हैं।
बहुमंजिला इमारतों के लिए जलापूर्ति की समस्या से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की शुरूआत की है। इससे इस समस्या का स्थायी समाधान होगा। बिजली से जुड़े सवाल का उत्तर देते हुए प्रभारी मंत्री ने आमजन को आश्वस्त किया कि 100 यूनिट निःशुल्क बिजली यथावत रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली आदि भी उपस्थित रहे।

उदयपुर को मिली सौगातें (बजट घोषणाएँ)

विषयघोषणा / परियोजनाअनुमानित लागत
पर्यटनउदयपुर के ऋषभदेव सहित दक्षिणी राजस्थान के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक केंद्रों को जोड़कर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट का विकास₹100 करोड़
शिक्षाउदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना
सड़क विकासभारोड़ी से पलानाकलां तक 8 किमी सड़क निर्माण (मावली)₹16 करोड़
सड़क सुधारकोटड़ा क्षेत्र में 11 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण
फ्लाईओवरबलीचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर
पर्यावरणरामगिरी पहाड़ी, बड़गांव को ऑक्सीजन हब व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
आवास योजनापानेरियों की मादड़ी में आवासीय योजना, 200 फ्लैट्स निर्माण
रोडवेज सुविधाएँकोटड़ा, झाड़ोल में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण
सीवरेज सुधारट्रेंचलेस मैथड से क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों की मरम्मत
पर्यटन व सांस्कृतिक विकासहॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा की शुरुआत, धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार
खेल सुविधाएँउदयपुर में पैरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स स्कूल/कॉम्प्लेक्स, लेक्रोज एकेडमी की स्थापना
स्वास्थ्य सुविधाएँउदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बेड का स्पाइनल इंजरी सेंटर स्थापित होगा
बंदी सुधारउदयपुर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पंप)
जल संसाधनमाही, जाखम, मंडूर नदी पर एनिकट निर्माण व मरम्मत, खरताना बांध (मावली) में नहरों का निर्माण
दुग्ध उत्पादनउदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र और बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयंत्र
वन्यजीव संरक्षणअमरख महादेव-उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व
युवाओं के लिए प्रशिक्षणप्रत्येक संभाग मुख्यालय पर हॉस्पिटेलिटी स्किल सेंटर और एडवांस स्किल एंड करियर काउंसलिंग सेंटर
सामाजिक कल्याणप्रत्येक संभाग मुख्यालय पर 50 बेड का सरस्वती हाफ वे होम, प्रत्येक जिले में वेस्ट टू वेल्थ पार्क

Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading