24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 04 बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन करवाकर लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिले के चारों बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ़, डॉ. ताराचन्द गुप्ता ने बताया की पूजा कँवर पुत्री चावण्ड सिंह उम्र 08 वर्ष, अनाविया मन्सूरी पुत्री रशीद मन्सूरी उम्र 02 वर्ष, राजू रैगर पुत्र घीसूलाल रैगर उम्र 03 वर्ष, कविशा पुत्री सूर्यदेव सिंह बारेठ उम्र 03 वर्ष जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थे। जिसके कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई, बार बार बीमार पड़ने, निमोनिया होने, वजन कम होना, एवं मानसिक व शारीरिक विकास अवरुद्ध हो रहा थाद्य संबंधित खण्ड की आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान संभावित बीमारी के लक्षणों एवं चिन्हों को पहचान कर बालक के स्वास्थ्य की स्थिति व जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होने के बारे में विस्तृत सूचना जिला स्तर पर अधिकारियों को दी गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवानी द्वारा बच्चों के परिवारजनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत निः शुल्क ईलाज एवं ऑपरेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ताराचन्द गुप्ता द्वारा सार्थक प्रयास करके बच्चों के निः शुल्क ईलाज हेतु गाड़ी मय स्टाफ की व्यवस्था कर दिनांक 17 व 18 मई 2025 को श्री महाबीर कॉलेज, सी स्कीम जयपुर में आयोजित प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एवं रिसर्च फाउंडेशन राजकोट गुजरात एवं श्री सत्य साईं हॉस्पिटल द्वारा आयोजित हृदय रोग स्क्रीनिंग शिविर में भिजवाया गया। वहाँ पर इको एवं अन्य जांच उपरान्त ऑपरेशन की तारीख दी गई। दिनांक 26.मई 25 को पूजा कँवर, दिनांक 02जून 25 को राजू रैगर, दिनांक 04 जून 25 को अनाविया मन्सूरी को श्री सत्य साईं हॉस्पिटल, अहमदाबाद भेजकर उनका ऑपरेशन करवाया गया। साथ ही कविशा को दिनांक 25 मई 25 को नारायणा हदयालय हॉस्पिटल जयपुर में रैफ़र करवाकर ऑपरेशन करवाया गया। वर्तमान में ऑपरेशन पश्चात चारों बच्चे स्वस्थ व सामान्य है। लाभार्थी के परिजनों ने विभाग द्वारा सफल निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ़, डॉ. ताराचन्द गुप्ता ने बताया की वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक आरबीएसके के तहत जिले में 179 हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निः शुल्क ऑपरेशन करवाए जा चुके है
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

