Site icon 24 News Update

सीएम भजनलाल को धमकी देने वाले 4 गिरफ्तार, कंपाउंडर ने 1500 रुपए में अंदर पहुंचाई थी सिम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी दौसा जेल में बंद थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।

कैसे हुआ मामला उजागर?

सात दिन पहले दौसा सेंट्रल जेल में बंद आरोपी रिंकू उर्फ रंडवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने दो बार कॉल कर कहा—
“आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा।”

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

विधायकपुरी थाना पुलिस ने चार आरोपियों को दौसा जेल से अरेस्ट किया—

  1. रिंकू उर्फ रंडवा (28) – निवासी हरसौरा, अलवर (पोक्सो मामले में बंद)
  2. शहजाद खान उर्फ साजिद (28) – निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश (फिलहाल झोटवाड़ा में रहता, पोक्सो केस में बंद)
  3. जयनारायण (32) – निवासी सदर, दौसा
  4. राकेश जोशी (45) – निवासी सदर, दौसा

1500 रुपए में जेल के अंदर पहुंचा सिम कार्ड

जांच में सामने आया कि जेल के अंदर मोबाइल सिम पहुंचाने में भी साजिश रची गई थी।
🔹 आरोपी जयनारायण ने 1500 रुपए में सिम खरीदा
🔹 जेल के कंपाउडर राकेश जोशी ने 1500 रुपए लेकर यह सिम रिंकू उर्फ रंडवा को दे दिया

आरोपियों से सख्ती से पूछताछ जारी

जयपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने धमकी क्यों दी और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं

Exit mobile version