Site icon 24 News Update

श्रीयादें मंदिर दरौली में 2 कमरों का हुआ शिलान्यास मंदिर परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगाने की घोषणा

Advertisements

24 News Update Udaipur. मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखला की कुलदेवी श्रीयादे मंदिर दरौली में 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को शिलान्यास हुआ, मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत घासा ने बताया कि श्रीयादे मंदिर परिसर में भामाशाह मदनलाल प्रजापत पुत्र नंदा प्रजापत निवासी साकरोदा की तरफ से दो कमरों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया और मंदिर परिसर में सीसी टीवी कैमरा के भामाशाह नक्षत्र प्रजापत पुत्र उदय लाल प्रजापत भटेवर द्वारा लगाया जाएगा, संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत बिठौली ने बताया कि इस शिलान्यास में दलाजी प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत इंटाली,शंकरलाल प्रजापत, उदयलाल प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, नाथूलाल प्रजापत खेड़ी, मांगीलाल प्रजापत सांगवा, दीपलाल प्रजापत घासा, गंगाराम प्रजापत, धनराज प्रजापत, गोपाल प्रजापत ,उमाशंकर प्रजापत सराय, गमेंर लाल प्रजापत, लोगरलाल प्रजापत,नानालाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत, केशू लाल, रामलाल प्रजापत, गणेशलाल प्रजापत, भगवान प्रजापत, नाथूलाल प्रजापत, उमेश प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, देवीलाल प्रजापत पुष्पेंद्र प्रजापत सहित समाज जन मौजूद थे

Exit mobile version