24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। ग्राम पंचायत दरौली स्थित श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखला की बैठक आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष देवीलाल प्रजापत सराय थे वहीं अध्यक्षता गणेश लाल प्रजापत घासा ने की। मेवाड चौखले के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बताया कि समाज की ओर नवनिर्मित सराय का उद्घाटन 31 जनवरी को होगा। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर सत्यनारायण कथा व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 31 जनवरी को श्रीयादे देवी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर श्रीयादे देवी जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और नवनिर्मित सराय का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर समाज के भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। संयुक्त महामंत्री डी सी प्रजापत बिठोली ने बताया कि मेवाड़ चौखले की टेलिफोन डायरेक्ट्री का जयंती महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम में विमोचन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत दरौली ने बताया कि बैठक में वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान का जिला सम्मेलन मार्च या अप्रैल माह में आयोजित करने पर चर्चा की गई। सह सचिव कालू प्रजापत ने बताया कि बैठक में मंदिर परिसर में सीसी रोड बनाने सहित अन्य विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के पश्चात स्नेहभोज का आयोजन भामाशाह विजय प्रजापत सराय की ओर से किया गया। बैठक में दलाजी इंटाली, शिवराम सराय, अंबालाल नवानिया, उदयलाल खेड़ी, मांगीलाल इंटाली, धनराज सराय, रूपलाल ढावा, दीपलाल घासा, पन्नालाल भटेवर, लोगरलाल दरौली, गेहरी लाल, केसुलाल सहित समाज के कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे
श्रीयादे देवी जयंती पर प्रजापत समाज की ओर से निकली भव्य शोभायात्रा, नवनिर्मित सराय का होगा उद्घाटन

Advertisements
