कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था हेल्प सोसायटी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन एवं नवाचार किए जाते रहे हैं, जिसमे सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मावकाश में आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क समर कैम्प की सेवाओं को नगर के प्रबुद्घ एवं गणमान्यजनों द्वारा सराहा जाता रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से हेल्प सोसायटी द्वारा आदर्श कॉलोनी में स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में आयोजित 9 वें सात दिवसीय निःशुल्क समर कैम्प का शुक्रवार को समारोह के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता जे.के. महिला सुरभि क्लब की चेयरपर्सन स्नेहा तोषनीवाल ने की। शुभारम्भ समारोह में भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, जे.के. महिला सुरभि क्लब की सदस्य चित्रा दशोरा एवं मंदाकिनी जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों के शुभारंभ समारोह में पहुंचने पर हेल्थ सोसाइटी की पदाधिकारियों द्वारा उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परंपरा अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
हेल्प सोसायटी कि अध्यक्षा एकता सोनी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्बल प्रदान करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर वर्ष सोसायटी की ओर से निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2 मई से 8 मई तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय समर कैम्प में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक उच्च कोटि के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। सोनी ने इस वर्ष आयोजित किए जा रहे समर कैंप में सहयोग के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सोनी ने बताया कि इस बार समर कैंप के माध्यम से इंग्लिश स्पोकन क्लास, पावर योगा, कम्प्यूटर क्लास, कूल एंड स्वीट डिलाइट, डांस क्लास, मेहंदी क्लास, आर्ट एडवेंचर, जुम्बा क्लास, इंग्लिश हैंड राइटिंग एंड ग्रामर, किया धर्मशास्त्र कक्षा, ब्यूटी पार्लर आदि कोर्स करवाए जाएंगे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने हेल्प सोसायटी के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों एवं युवाओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है, जो आगे चलकर अपने भविष्य को निखारते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हैं।
इस दौरान अतिथियों ने समर कैंप में सेवाएं दे रहे प्रशिक्षकों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया, साथ ही कैम्प में भाग ले रहे प्रतिभागियों में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से दो प्रतिभागियों का चयन कर पुरुस्कृत किया गया।
शुभारम्भ समारोह के अवसर पर हेल्प सोसायटी अध्यक्षा एकता सोनी, उपाध्यक्ष मीनू छाजेड़, सचिव निहारिका राजोरा, कोषाध्यक्ष ममता काला, सह सचिव आशा राठौड़, महिला सशक्तीकरण डॉयरेक्टर संगीता बंसल सहित सोसायटी की सदस्य अल्का जैन, भावना जैन, चंदा जैन, ज्योति अग्रवाल, जया सिंगवी, रीतिका क़ीमती, करूणा खेरोदिया, सीमा पारख, कविता आहुजा, रचना (डोली) अग्रवाल, रेखा हिंगड़, सुनीता पारख, सीमा कोचेटा, तनुजा पामेचा उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

