Site icon 24 News Update

पहली बार बाबुओं को सौंपी रोडवेज बसों की जांच की जिम्मेदारी, हफ्ते में चार दिन करनी होगी चेकिंग

Advertisements

24 News update udaipur। घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज को आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पहली बार बाबू स्तर के कर्मचारियों को रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक केवल अधिकारी स्तर के कर्मचारी जैसे चीफ मैनेजर, टीआई, एटीआई और यातायात प्रबंधक ही जांच कर सकते थे, लेकिन अब 4200 ग्रेड पे वाले बाबू भी चेकिंग में शामिल होंगे।

क्यों पड़ी यह जरूरत

हालांकि अधिकारियों की नियमित चेकिंग के बावजूद बिना टिकट यात्रा पर लगाम नहीं लग पा रही थी। इससे रोडवेज को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा था और बसों का लोड फैक्टर भी कम आ रहा था। इन हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

अब बाबू भी बनेंगे उड़नदस्ता

उद्देश्य: घाटे से उबारना और अनुशासन कायम रखना

यह निर्णय रोडवेज को आर्थिक घाटे से उबारने और जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि चेकिंग बढ़ने से चालकों-परिचालकों में सतर्कता बढ़ेगी और आमदनी में भी सुधार होगा।

Exit mobile version