24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत गरियाता, ब्लॉक गलियाकोट में फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ। शिविर का अवलोकन करने विधायक शंकरलाल डेचा ग्राम पंचायत गरियाता, ब्लॉक गलियाकोट पहुँचे। जहां शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति काफी कम पाई गई। वस्तुतः यह फॉलोअप शिविर कम और औपचारिकता अधिक नजर आया।
ग्रामीणों की अनुपस्थिति देखकर विधायक डेचा नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। विधायक ने इस लापरवाही की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए तथा जिला कलेक्टर से दूरभाष पर बात कर शिविर की पूर्व सूचना आम जनता को नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। इस अवसर पर विधायक ने बीडीओ और एसडीएम को भी जमकर फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होने के सख्त निर्देश दिए।
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर फॉलोअप शिविर का आयोजन

Advertisements
