24 News Update उदयपुर। जैनाचार्य श्रीमद् विजय रत्नसेन सूरीश्वरजी महाराज पूज्य पंन्यास प्रवर निरागरत्न विजय एवं साध्वी कीर्तिरेखा श्रीजी महाराज आदि 33 साधु-साध्वी की शुभ निश्रा में शांतिनाथ जैन संघ हिरणमगरी सेक्टर नं. 3 उदयपुर में श्री शांतिनाथ जिनालय की 26वीं ध्वजा बड़े हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई गई। कोषाध्यक्ष राजेश जावरिया ने बताया कि इस वर्ष की ध्वजारोहण के लाभार्थी जीवनलाल, नवीन कुमार कंठालिया के गृहांगण में गाजे-बाजे के साथ श्रीसंघ के पगले हुए। वहाँ उपदेश देते हुए जैनाचार्यश्री ने कहा इस संसार में सभी के जीवन में अनेक समस्याएँ रही हुई है। चारों ओर संघर्ष ही संघर्ष होने से किसी के जीवन में शांति नहीं है। यदि जीवन में शांति की चाहना हो तो परम शांति प्रदायक श्री शांतिनाथ प्रभु की पूजा-भक्ति करनी चाहिए। प्रभु की भक्ति उपसर्गों का क्षय करती है विघ्न की लताएँ नष्ट करती है और मन में शांति, जीवन में समाधि, परलोक में सद्गति और परंपरा से मुक्ति को देने वाली है। तत्पश्चात् कंठालिया परिवार के गृहांगण से ध्वजा लेकर महावीर भवन में आने के बाद बड़े ही ठाठ बाठ से सत्रह भेटी पूजा पढाई गई। अहमदाबाद से आए संगीतकार मीत शाह ने सभी को भक्ति संगीत में लीन बनाया। फिर 10.20 बजे के शुभ मुहूर्त में कंठालिया परिवार ने मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई। गुरु भगवंत ने बडी शांति स्तोत्र श्रवण करवाया। आगामी वर्ष की ध्वजा का चढ़ावा 1.8 लाख में चंचलबेन भवरलाल पोरवाल परिवार ने लिया। कोषाध्यक्ष राजेश जावरिया ने बताया कि जैन श्रावक समिति अध्यक्ष आनन्दीलालजी बम्बोरिया, भूपाल सिंह दलाल, जीवन सिंह कंठालिया, समस्त कार्यकारिणी सदस्य आदि भी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.