24 News Update उदयपुर, 14 जुलाई। औदिच्य ब्राह्मण समाज जावद वेलवडी मेवल बैठक 16 गांव का पहला प्रतिभावान सम्मान समारोह रोड़दा गांव में हुआ। प्रतिभावान सम्मान समारोह में दसवीं और बारहवीं के 2023-24 से 2024-25 के बीच 70 प्रतिशत से अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें 40 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को औदिच्य समाज गौरव रत्न प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परशुराम भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। कार्यक्रम बैठक अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, उपाध्यक्ष शंकरलाल औदिच्य की अध्यक्षता में हुआ। प्रतिभावान सम्मान समारोह में विप्र फाउंडेशन के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एच आर दवे ने संबोधित करते हुए कहा की ब्राह्मण समाज के युवाओं को शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पिछले कुछ सालों से ब्राह्मण समाज पिछड़ता जा रहा है। समाज को एक सही दशा और दिशा की जरूरत है। आज इस बात की आवश्यकता है कि हमारा जो ब्राह्मण वर्ण है, हम इसे हमेशा ऊपर रखें। दवे ने कहा कि ब्राह्मण समाज किसी न किसी ऋषि से जुड़ी हुई है। निश्चित रूप से उनका डीएनए हमारे अंदर है लेकिन हम महसूस न करते हुए विचलित हो रहे हैं। समाज के हर युवा का एक निश्चित मकसद होना चाहिए और उसी पर ध्यान देना चाहिए, इससे युवा भटकेगा नहीं। आगे बढ़ रहे समाज के हर बंधू की यह मंशा होनी चाहिए की वह जिस क्षेत्र में है उससे समाज को कुछ ना कुछ दे। शिक्षा, रोजगार और संस्कार, इसको ब्राह्मण समाज को नहीं भुलना चाहिए। कार्यक्रम में बैठक अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, उपाध्यक्ष शंकरलाल, सचिव नारायण सेवक, विप्र फाउंडेशन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष डॉ. एच आर दवे, उपाध्यक्ष दूर्गेश, निलेश चौबीसा, हंसमुख औदिच्य सहित समाजजन मौजूद थे। यह जानकारी बैठक उपाध्यक्ष प्रेमशंकर शर्मा रोड़दा ने दी
40 से अधिक प्रतिभावानो का हुआ सम्मान –
औदिच्य ब्राह्मण समाज जावद वेलवडी मेवल बैठक के पहले प्रतिभावान सम्मान समारोह में करीब 40 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
सरकारी पद पर दे रहे सेवा, और सेवानिवृत्तों का भी किया सम्मान-
प्रतिभावान सम्मान समारोह में औदिच्य समाज के गौरव का भी सम्मान किया गया जो वर्तमान में किसी न किसी विभाग में सरकारी पद पर सेवा दे रहे हैं। इसी के साथ सरकारी पद से सेवानिवृत्त हुए का भी सम्मान हुआ। जिन्होंने 20 बार से अधिक रक्तदान किया उन रक्तवीरो का सम्मान हुआ।
हर वर्ष आयोजित होगा प्रतिभावान सम्मान समारोह –
औदिच्य ब्राह्मण समाज जावद वेलवडी मेवल बैठक 16 गांव की और से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए हर वर्ष प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें हौसला अफजाई के साथ ही आगे बढ़ने की राह बताई जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.