24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। भाजपा पश्चिम मण्डल निम्बाहेड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के प्रथम चरण का शुभारंभ सोमवार को हुआ।
खेल महोत्सव के मंडल संयोजक राजेश जैन ने बताया कि पश्चिम मण्डल क्षेत्र की कारुण्डा,फलवा,लसड़ावन,ढोरिया,मण्डला चारण, मिनाणा,बिनोता में प्रथम चरण में वॉलीबॉल,कब्बाड़ी एवं रस्सा कस्सी के खेल का आयोजन हुआ।मण्डल क्षेत्र की भगवानपुरा,गुड़ाखेड़ा,बाड़ी, नरसिंहगढ़,मरजीवी,कोटड़ी कलां,डलाँ किशनपुरा में खेल महोत्सव के अंतर्गत कल मैच आयोजित होंगे।
लसड़ावन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन लाल मेघवाल ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कमलेश चावत,विशिष्ट अतिथि भूमि विकास डायरेक्टर उदयलाल माली,जमनालाल जाट उपस्थित रहे।
लसड़ा वन में आयोजित खेल महोत्सव के निर्णायक मण्डल में शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार सुयल, मोहित दीवान,बद्रीलाल जी जाट आदि रहे।कार्यक्रम में विजेता टीम मंडल स्तर पर पंचायत का प्रतिनिधित्व करेगी।
पंचायत स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में कारुण्डा में सुनिल जाट नारायण बुनकर,फलवा में विशाल आमेटा लोकेश जाट,लसड़ावन जगदीश सालवी,हिमांशु जैन,ढोरिया में पुष्कर धाकड़,पुष्कर नायक, मण्डला चारण में नवलकिशोर,बिनोता में रिरिक जटिया व मिनाणा में अंकित सेन सहित लसड़ावन में शांतिलाल डांगी, हीरालाल माली,महावीरदास,भावेश बम्ब,राहुल टांक,रतन माली,रोशन माली,चेतन जाट सहित ग्राम वासी,विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.