नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में अग्निशमन टीम ने दिया प्रशिक्षण, कर्मचारियों ने सीखी आग बुझाने की तकनीक

24 News Update उदयपुर। मेनकाइंड फार्मा लिमिटेड, कलडवास में अग्निशमन विभाग नगर निगम की टीम द्वारा फायर मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्निशमन दल ने कंपनी के कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित निकासी और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी नगर निगम, बाबूलाल चौधरी ने किया। इस दौरान कंपनी के एचओडी (ईएचएस) श्री प्रभाष चौधरी, श्री विश्वजीत सोलंकी (ईएचएस एंड सेफ्टी हेड), श्री पवन चौहान (एचआर हेड एवं फैक्ट्री मैनेजर), श्री विश्वनाथ शर्मा (प्लांट हेड), श्री शैलेन ठाकुर सहित कंपनी के लगभग 400 से 500 कर्मचारी मौजूद रहे।
मॉकड्रिल के दौरान कर्मचारियों को आग बुझाने के आधुनिक उपकरणों के प्रयोग, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया, और आपात स्थिति में संचार एवं समन्वय के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कर्मचारियों ने उपकरणों का उपयोग कर लाइव फायर फाइटिंग का अभ्यास किया।
अभ्यास के दौरान फार्मा इलेक्ट्रिक सेक्शन में लगे आधुनिक अग्निशमन उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच की गई, जो पूर्ण रूप से कार्यशील पाए गए। अग्निशमन टीम के कमलेश माली, नरेन्द्र सिंह चुण्डावत, कैलाश यादव, विजेन्द्र धोसलिया, भरत माली, विकेश पटेल और प्रभुदास द्वारा लाइव फायर फाइटिंग डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसे कर्मचारियों ने बड़ी रुचि से देखा।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार की मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में आपात स्थिति के दौरान तत्परता और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना है।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.