Site icon 24 News Update

जयपुर में ट्रैफिक चालान के नाम पर वसूली का पर्दाफाश, कॉन्स्टेबल समेत तीन गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर. जयपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के नाम पर लोगों से अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल भवानी सिंह, होमगार्ड जवान वकार अहमद और पंक्चर शॉप मालिक मोहम्मद मुस्ताक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल वसूली के लिए किया जा रहा था।
SHO पूनम चौधरी ने बताया कि पुलिस कॉन्स्टेबल भवानी सिंह जयपुर ट्रैफिक ब्रांच में तैनात हैं। वकार अहमद होमगार्ड के जवान हैं, जबकि मोहम्मद मुस्ताक त्रिवेणी चौराहा के पास पंक्चर की शॉप चलाते हैं। जांच में पता चला कि भवानी सिंह और वकार अहमद नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पकड़ते और चालान के डर दिखाकर उनसे वसूली करते थे।
वसूली का तरीका बेहद योजनाबद्ध था। नियम उल्लंघन के नाम पर पकड़कर वाहन चालकों को पंक्चर शॉप पर भेजा जाता, जहां ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर से तय रकम सीधे पुलिस कॉन्स्टेबल के खाते में जमा कराई जाती। इसके बाद चालकों को बिना किसी कानूनी दस्तावेज के छोड़ दिया जाता।
पुलिस ने मोहम्मद मुस्ताक की शॉप और भवानी सिंह के बैंक अकाउंट से जुड़े स्कैनर जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में और भी तथ्य सामने आने की संभावना है। इस खुलासे ने ट्रैफिक पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version