24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 18 सितम्बर को “पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विथ फोकस ऑन टाइम मैनेजमेंट एंड ह्यूमन वैल्यूज़” विषय पर एक ज्ञानवर्धक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर की प्रो. शिबानी बनर्जी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये तकनीकी शिक्षा के लिए आवश्यक पूरक हैं, जो छात्रों के संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और व्यावसायिक सफलता हेतु वर्कप्लेस रेडीनेस को सुदृढ़ बनाते हैं।
डा. बनर्जी ने बताया कि समय प्रबंधन, अनुशासन और प्राथमिकता निर्धारण दक्षता बढ़ाने के मुख्य कारक हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सहानुभूति, ईमानदारी और सम्मान जैसे मानवीय मूल्य टीम वर्क तथा नैतिक नेतृत्व के विकास में सहायक होते हैं। इन सभी तत्वों से छात्रों का समग्र व्यक्तित्व निखरता है और वे प्रतिस्पर्धी दुनिया में बेहतर अनुकूलन, सहयोग एवं सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
यह इंटरैक्टिव सत्र छात्रों द्वारा बड़े उत्साह से सराहा गया। विद्यार्थियों ने इसे व्यावहारिक जानकारियों और प्रेरणादायक दृष्टिकोण से परिपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह खिड़िया और डॉ. बी.एल. सालवी के मार्गदर्शन में हुआ। संकाय सदस्यों ने डॉ. बनर्जी का आभार व्यक्त किया और छात्र विकास में उनके योगदान की सराहना की। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर जीएल मीना ने दी।

