24 News Update उदयपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, एन.सी.सी. और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम महाराणा प्रताप खेलगांव के तरणताल पर तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि यह आयोजन एक जिला एक खेल एवं पंच गौरव योजना के अंतर्गत किया गया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के तैराकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें 50, 100 और 200 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक और बटरफ्लाई जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
बालक अंडर-11 वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में हिमांश मालवीय ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तनुष सक्सेना और आर्यन क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में नित्या शर्मा, ईशा कुमावत और नंदिका सोनी विजेता रहीं। इसी प्रकार 5 वर्ष आयु वर्ग के नन्हे तैराक अभिजीत पालीवाल और कृषिक ने स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंडर-14 वर्ग में मौलिक, रिंकल, हद्याश, लक्षिता, लक्ष्यराज और योगेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अंडर-17 वर्ग में गोविंद, सानवी, नीव, विधि सनाठ्य, विधान सनाठ्य और ईशिका ने अपने प्रदर्शन से प्रतियोगिता में बढ़त बनाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहा आकर्षण का केंद्र
तैराकी स्पर्धा के साथ-साथ खेलगांव परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं। एन.सी.सी. कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर आईजी गौरव श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत सहित खेल विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक और नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.