24 News Update उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर चल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जिलेभर में शिविर आयोजित हो रहे हैं। इनमें बरसों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है और ग्रामीणों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल रहा है। शिविरों के दौरान आई अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवाना गांव में श्मशान और चारागाह भूमि से जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे हटवाए।
4जी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा का रास्ता साफ
बड़गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धार में ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क न मिलने की समस्या उठाई। विधायक फूलसिंह मीणा की पहल पर प्रशासन ने मौके पर 4जी बीएसएनएल टावर के लिए भूमि चयन कर प्रस्ताव तैयार कर आवंटन हेतु भेज दिया। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कोटड़ा क्षेत्र के ढेडमारिया शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को लाभ वितरण किया और पौधारोपण किया। गिर्वा, कुराबड़, बड़गांव, मावली, घासा, वल्लभनगर, भीण्डर, गोगुन्दा, सायरा, झाड़ोल, फलासिया, खेरवाड़ा, नयागांव, ऋषभदेव और कोटड़ा के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को शिविर आयोजित होंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.