Site icon 24 News Update

कोटा से भोपाल के लिए खाली ट्रेन रवाना, सोशल मीडिया पर मिली जानकारी पर यात्रियों ने ली चुटकी

Advertisements

24 News Update कोटा। कोटा रेल मंडल से गुरुवार रात भोपाल के लिए एक ट्रेन चलाई गई, लेकिन जानकारी के अभाव में पूरी की पूरी ट्रेन खाली ही रवाना हो गई। यात्रियों को ट्रेन के वापस आने की सूचना भी नहीं थी। यह ट्रेन कोटा से रात 11:10 बजे भोपाल के लिए रवाना हुई थी, जिसमें 11 कोच थे। रेलवे ने इसकी जानकारी शॉर्ट नोटिस पर केवल सोशल मीडिया पर जारी की, जिस पर यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी ली।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन नहीं थी, बल्कि अनरिजर्व्ड श्रेणी में चलाई गई थी। भोपाल में कथा कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बनने और भीड़ अधिक होने के कारण इमरजेंसी में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि वहां फंसे लोग वापस आ सकें। शाम को नोटिफिकेशन मिलने के बाद गाड़ी का परीक्षण किया गया और फिर सोशल मीडिया पर इसकी सूचना डाली गई। अनरिजर्व्ड के रूप में चलाई जाने के कारण ट्रेन की जानकारी NTES पर अपडेट नहीं की गई, हालांकि स्टेशन पर इसकी घोषणा करवाई गई थी। अनरिजर्व्ड यात्रियों का डाटा रेलवे के पास उपलब्ध नहीं होता, इसलिए कोई भी यात्री टिकट लेकर यात्रा कर सकता था। रेलवे ने रात 9 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि रास्ते में ट्रेन का ठहराव रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, चोमहला, विक्रमगढ़, आलोट और नागदा स्टेशनों पर होगा। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने टिप्पणी की कि केवल सोशल मीडिया पर जानकारी देने से कितने यात्री आ पाएंगे, जबकि NTES पर ट्रेन का अपडेट तक नहीं था। कुछ यूजर्स ने इस मामले की जांच की भी मांग की।

Exit mobile version