24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री से मारपीट, झांसी में BJP विधायक के समर्थकों पर लगे आरोप
भोपाल/दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस में शुक्रवार को बड़ा विवाद हो गया। दिल्ली से भोपाल जा रही ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच (E2) में झांसी स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री राज प्रकाश के साथ 7–8 लोगों ने लात-घूंसे और चप्पलों से मारपीट की। इस हमले में उनकी नाक में फ्रैक्चर हो गया और वे खून से लथपथ हो गए। आरोप उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की बबीना सीट से BJP विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर लगा है।
सीट बदलने से इंकार पर हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक राजीव सिंह पत्नी और बेटे के साथ कोच E-2 में सवार थे। विधायक की सीट नंबर 8 थी, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की क्रमशः 50 और 51 नंबर सीटें थीं। वहीं, 49 नंबर विंडो सीट पर राज प्रकाश नामक यात्री बैठे थे। विधायक ने उनसे अपनी सीट बदलकर 8 नंबर पर जाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
झांसी स्टेशन पर कोच में घुसे लोग, की मारपीट
जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पर रुकी, 7-8 लोग कोच में चढ़े और 49 नंबर सीट पर बैठे राज प्रकाश पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लात-घूंसे, चप्पल और हाथ जो भी मिला, उससे उन्हें पीटा गया। इस दौरान यात्री की नाक, मुंह और कान से खून बहने लगा। घटना के समय कोच में मौजूद अन्य यात्री, महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए।
पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना
ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने बताया कि 3–4 पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने दखल नहीं दिया। घटना के बाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर उतर चुके थे। यात्रियों ने इसे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक बताया।
विधायक बोले— “यात्री ने किया अशोभनीय व्यवहार”
भाजपा विधायक राजीव सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि “सीट नंबर 49 और 52 पर बैठे यात्री पैर फैलाकर और खाना खाकर अशोभनीय व्यवहार कर रहे थे। मैंने शालीनता से बैठने को कहा, लेकिन उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी। मेरी पत्नी को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैंने उन्हें टोका। बाद में मैं कोच की गैलरी में चला गया, तभी उन्होंने मुझसे बहस शुरू कर दी।”
विधायक ने झांसी जीआरपी में दोनों यात्रियों के खिलाफ एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज कराई है। एनसीआर में गंभीर कार्रवाई पुलिस तभी कर सकती है, जब कोर्ट से अनुमति मिले। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “करीब 15-20 लोग ट्रेन में चढ़े और बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा। महिलाएं और बच्चे डर के मारे सहमे हुए थे। ऐसी घटना प्रीमियम ट्रेन में हुई है, तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या होगा?”
घटना के वक्त ट्रेन में मौजूद कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा— “अगर वंदे भारत जैसी ट्रेन में यह स्थिति है, तो आम ट्रेनों में सुरक्षा की क्या गारंटी है? रेल मंत्री को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।”
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने पीड़ित का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि “बीजेपी विधायक के गुंडों ने बुजुर्ग यात्री को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने सीट बदलने से मना कर दिया। यह उत्तर प्रदेश में सुशासन नहीं, गुंडाराज है।”
पीड़ित बोले— “शिकायत करूंगा”, लेकिन डरे हुए हैं
भोपाल स्टेशन पर जब पीड़ित राज प्रकाश से बात करने की कोशिश की, तो वे बोले— “मैं शिकायत कर रहा हूं, फिलहाल कुछ नहीं बोलना चाहता।” उनके चेहरे पर घबराहट और मानसिक तनाव साफ झलक रहा था।

