24 News Update मावली। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत विद्यालय भवनों की भौतिक स्थिति के सत्यापन और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मावली व खेमली ब्लॉक के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (PEEO/UCEEO) की एक आपात बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया ने की। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, समग्र शिक्षा के कनिष्ठ अभियंता दीपक त्रिवेदी, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जर्जर भवनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
बैठक में तकनीकी सहायक दीपक त्रिवेदी ने बताया कि विद्यालय भवनों की सुरक्षा जांच, गंभीर रूप से जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण, और मरम्मत योग्य कक्षों की सूचना निर्धारित प्रारूप में आज ही भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इस संदर्भ में जिला कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर दो दिवस के भीतर सूचना एकत्र कर भेजने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं।
कमेटियों का गठन, व्यापक सुरक्षा जांच के निर्देश
एसडीएम पुनाड़िया ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति का गठन किया जाए जो संबंधित PEEO के अधीन आने वाले सभी विद्यालयों का विस्तृत निरीक्षण करे। जांच में शामिल बिंदु निम्न होंगे: बरामदे, जलाशय (टांके), शौचालय चारदीवारी की स्थिति बिजली के झूलते तार, हाई वोल्टेज लाइन, ट्रांसफार्मर
खेल मैदान व अन्य सार्वजनिक संरचनाएं उपखंड अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विद्यालय संचालन सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही किया जाएगा। इस अवसर पर चुन्नीलाल अहीर सहित दोनों ब्लॉकों के सभी PEEO/ UCEEO अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जर्जर स्कूल भवनों को लेकर मावली में आपात बैठक, एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश, विद्यालयों की संरचनात्मक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, दो दिन में मांगी रिपोर्ट

Advertisements
