24 News Update रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया जब क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा एक कार पर गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हाईवे किनारे बनी एक दुकान का टीन शेड भी उड़ गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
बड़ासू से उड़ान के बाद अचानक आई तकनीकी खामी
हेलिकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पायलट को तकनीकी खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद उसने तत्परता दिखाते हुए पास के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित लैंडिंग की।
इस घटना में पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर के रोटर ब्लेड से एक दुकान का टीन शेड उड़ गया, लेकिन वहां मौजूद लोग समय रहते भागकर बच गए।
डीजीसीए को भेजी गई रिपोर्ट
यू-काडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड की बजाय सड़क पर लैंडिंग की। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को इस घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेली शटल सेवाएं पूर्ववत सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
लगातार तीसरी हेलिकॉप्टर दुर्घटना
गौरतलब है कि यह एक महीने के भीतर उत्तराखंड में हुई तीसरी हेलिकॉप्टर दुर्घटना है।
8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।
मृतकों में बरेली की एक मां-बेटी समेत 5 महिला यात्री और पायलट शामिल थे। हेलिकॉप्टर एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का था।
लैंडिंग स्थल पर भीड़ उमड़ी
जैसे ही हेलिकॉप्टर की सड़क पर लैंडिंग हुई, आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने लगे। इस दौरान प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
इस घटना ने राज्य में हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षित बचाव के लिए पायलट की सतर्कता सराहनीय रही, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.