24 News Update खेरवाड़ा, कस्बे के सदर बाजार स्थित नेमीनाथ मंदिर परिसर में चतुर्मासरत आर्यिका सुप्रज्ञ माताजी के सानिध्य में चल रहे चातुर्मास के दौरान अगले माह 18 सितंबर से 28 सितंबर तक ग्यारह दिवसीय कल्पतरु महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पंचोली ने बताया कि महामंडल विधान के निमित्त पात्र चयन समारोह तहसील रोड़ स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के विशाल सभागार में आर्यिका के मंगल आशीर्वाद एवं सानिध्य तथा दिल्ली के प्रसिद्ध विधानाचार्य अरविन्द कुमार जैन के निर्देशन में संपन्न हुआ। मंत्री कुलदीप जैन ने बताया कि चक्रवर्ती के लिए वीरेन्द्र बखारिया परिवार,सो धर्म इंद्र कुलदीप जैन,कुबेर इंद्र डॉक्टर रमण जैन, यज्ञ नायक शांतिलाल पंचोली, महामंडलेश्वर के लिए धनपाल जैन, राकेश नेमीनाथ,श्रवण पंचोली,महेंद्र जैन तथा ध्वजारोहण का लाभ बाबूलाल सर्राफ परिवार को प्राप्त हुआ वही समाेवशरण उद्घाटन प्रवीण शाह, ईशान इंद्र दिनेश जैन,सनत इंद्र नरेन्द्र पंचोली,महेंद्र इंद्र गुणवंत फ़डीया,ब्रह्मेन्द्र प्रकाश पंचोली,भ्रमोत्तर कन्हैयालाल जैन, लंतव इंद्र सतीश पंचोली और कापिष्ठ इंद्र बनने का सौभाग्य रोहित फड़ीया परिवार को प्राप्त हुआ।
समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया ने बताया कि इससे पूर्व आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में चक्रवर्ती की महिमा और सो धर्म इंद्र की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा विधानाचार्य अरविंद जैन ने कल्पद्रम महामंडल विधान की भव्यता और आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन गुणवंत फ़डीया,पाद प्रक्षालन अरविंद जैन तथा शास्त्र भेट का सौभाग्य वीरेन्द्र बखारिया परिवार को प्राप्त हुआ। समारोह में दिगम्बर जैन समाज महामंत्री भूपेंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष विपिन बखारिया, मंत्री पंकज शाह, कोषाध्यक्ष हेवन फड़ीया,बाबूलाल पारस, बसंत दोषी,सौरभ जैन ,जयंती भगोरिया, कुशल बौखला,ललित शाह,पंकज गांधी,रंजन जैन,शांतिलाल बखारिआ,योगेश शाह ,रितेश जैन ,विशाल गांधी सहित कई समाजजन उपस्थित थे। समारोह में सकल दिगंबर जैन समाज के सैकड़ों धर्मावलंबियों ने भागीदारी प्रदान कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

