Site icon 24 News Update

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने किया निर्वाचन क्षेत्र में एसआईआर कार्य का जायजा

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी सागवाड़ा सुबोध सिंह चारण ने निर्वाचन क्षेत्र में एसआईआर के कार्य का जायजा लिया।
जायजा के दौरान ओबरी में नायब तहसीलदार रक्षा डामोर, सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक ली गई तथा जिनकी प्रोग्रेस कम थी, उनकी समस्या की जानकारी लेकर समाधान किया गया। एसआईआर अंतिम चरण में होने से कार्य 2 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
शादीशुदा महिलाओं के माता-पिता का नाम एवं पीहर की सूचना भी ईआरओ ऑफिस से खोजकर दी गई। वरदा में भी सुपरवाइजर और बीएलओ के कार्यों की प्रोग्रेस समीक्षा की गई तथा एसआईआर कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
नगर के बोहरावाड़ी में प्रोग्रेस नहीं आने के कारण ईआरओ द्वारा सेफिया स्कूल में कैंप आयोजित किया गया। समाज के गणमान्य लोगों को कैंप में आने का निवेदन किया गया तथा पाँच बीएलओ को वहां कार्य हेतु लगाया, जिनके माध्यम से छूटे हुए वोटर्स के परिगणना प्रपत्र भरवाए गए और वहीं ऑनलाइन अपडेट भी किया गया।
सभी जगहों पर अधिक से अधिक मतदाताओं को सूचना समय पर देने और बीएलओ को उनके कार्य में सहयोग करने हेतु निर्देश दिए गए। सभी बीएलओ को एप अपडेटेशन तथा जिनके प्रोजेनी मैपिंग हो गई थी, उनके फार्म कैसे भरे जाएंगे—ये जानकारियां भी साझा की गईं।
जायजा के दौरान चुनाव शाखा के शैलेश जोशी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version