24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। राजस्थान पटवार संघ की चित्तौड़गढ़ शाखा की उपशाखा निम्बाहेड़ा संगठन के चुनाव, 23 अक्टूबर को जारी निर्देशों के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी भु.अभिलेख निरीक्षक राजेशकुमार मेघवाल के निर्देशन में हुए इन चुनावों में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बालचंद मीणा, उपाध्यक्ष भगवती रावत, महामंत्री नीरजपालसिंह कुम्पावत, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार डागुर, संघठन मंत्री विजयसिंह मीणा,कोषाध्यक्ष महेश राजपुरोहित, मिडीया प्रभारी भारती सुथार व सुनील विश्नोई व क्षैत्रिय मंत्री/सलाहकार अनिता मीणा, प्रेमसिंह राठौड़, धर्मेन्द्र चौधरी, संजय शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर संघ के प्रति समर्पण भावना से कार्य करते हुए लक्ष्यों को पूर्ण करने की शपथ ली।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.