24 News Update शाहपुरा. शहर में अभीभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी वर्ष 2026 के लिए चुनाव प्रक्रिया आज शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में अधिवक्ता आशीष पालीवाल को 33 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार शर्मा को 22 मत प्राप्त हुए। एक मत अमान्य घोषित किया गया। कुल 56 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। इस तरह पालीवाल 11 मतों के अंतर से विजयी रहे।
चुनाव प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रणवीर सिंह चौहान तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय हाडा व दीपक पारीक की देखरेख में सम्पन्न हुई। मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया गया। परिणाम आते ही समर्थकों ने पालीवाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा ढोल-नगाड़ों के साथ उत्सव जैसा माहौल नजर आया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष पालीवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, संगठन की मजबूती और जनहित के मुद्दों पर प्रभावी पहल उनकी प्राथमिकता रहेगी।
चुनाव में अन्य पदों पर उपाध्यक्ष पद पर अंकित शर्मा, सचिव पद पर अरविंद सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद पर तेजप्रकाश पाठक तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर धनराज वैष्णव निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारी पालीवाल समूह के समर्थक माने जाते हैं।संस्था के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नवगठित टीम को बधाई दी और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अभीभाषक संस्था शाहपुरा के चुनाव सम्पन्न — आशीष पालीवाल 11 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित

Advertisements
