- बडी संख्या में रोजगार से जोडेंगे महिलाओं को, सिलाई प्रशिक्षण से शुरुआत: आकाश बागडी
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने शनिवार को नारी वैभव मुहिम का आगाज करते हुए 100 महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण शिविर से जोडने का अभिनव काम शुरु किया। होटल डी जगत में आयोजित एक भव्य समारोह में नारी वैभव मुहिम का आगाज हुआ। इस मौके पर बडी संख्या में शहरी व ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं।
समारोह में संगठन के संस्थापक आकाश बागडी ने घोषणा की कि सभी महिलाओं को तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें घर से ही रोजगार से जोडने के लिए सिलाई मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि काली कल्याण धाम जोगपोल मंडी की नाल के गादीपाती सुशील चित्तौडा ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त करना आज की महत्ती आवश्यकता है। ऐसे में कोई संगठन तन मन व धन से आगे आता है तो उसकी सराहना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपनी ओर से भी इस मुहिम में तन मन व धन से सहयोग करेंगे। संगठन के संरक्षक व विशेष अतिथि समाजसेवी विनोद पांडे ने कहा कि यह संगठन शहरी के साथ ग्रामीण महिलाओं का जीवन स्तर उंचा उठान के लिए प्रयास रहा है। सिलाई प्रशिक्षण शिविर सिर्फ एक आगाज है, आने वाले समय पर महिलाओं के लिए अन्य रोजगार शिविर चलाए जाएंगे। संरक्षक व विशिष्ठ अतिथि निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि श्री एकलिंगनाथ राष्टीय सेवा संगठन एक मिशन लेकर चला है जिसको पूरा करने का दायित्व शहर के हर उस संगठन का है जो यह चाहता है महिलाएं रोजागार के क्षेत्र में आगे आए। हमारी बेटियां पढे और अपने परिवार, समाज व देश का नाम करें। पूर्व पार्षद व बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की संयोजक डॉ शिल्पा पामेचा ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि अगर वे रोजगार करना चाहती है तो बहुत रास्ते खुले हैं। इसके लिए बस अपने साहस को मजबूत करना होगा। महिलाओं के आगे बढने के कई ऐसे उदाहरण है जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्थापक आकाश बागडी ने समारोह में बताया कि संगठन अब तक 15 बेटियों को गोद ले चुका है जिनकी शादी तक की जिम्मेदारी संगठन ने ले रखी है। अब तक पांच हजार से ज्यादा शिक्षा किट वितरण किए गए हैं तथा आगामी 17 मई को संगठन की ओर से सर्वसमाज के लिए निशुल्क सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि राहडा फाउंडेशन की संस्थापक अर्चनासिंह चारण व समाजसेवी बसंती देवी वैष्णव ने भी अपने विचार रखे। संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक मेनारिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारियां ली है उन्हें पूरी ईमानदारी से पूरा किया जाएगा। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण मेहता, महामंत्री गायत्री साहू, उपाध्यक्ष जाह्नवी जोशी, ज्योति सोनी व संतोष तंवर के साथ ही विष्णु चंदेल, मनीष पोखरना, सलूंबर शाखा के प्रेमकुमार सुथार, रमेश दमामी, मदनसिंह, रुपलाल सुथार, गणेश सुथार व भगवतीलाल मीणा ने भी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में संगठन की गतिविधियों का एक वीडियो भी जारी किया गया। इस मौके पर संगठन की ग्रामीण शाखाओं से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संचालन एंकर माधुरी शर्मा ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

