24 News Update डूंगरपुर। सागवाड़ा थाना पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 46 वाहन जब्त किए, जिनमें एक थार और एक स्कूटी भी शामिल है।
अभियान के दौरान शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए 7 ड्राइवरों को गिरफ्त में लिया गया। इन सभी की मेडिकल जांच कराई गई है। नशे में वाहन चलाने के आरोप में 5 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और 1 थार जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने अन्य उल्लंघनों पर भी सख्ती दिखाई. ओवरलोडिंग के 11 वाहन जब्त रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में चलाने पर 8 वाहन बिना नंबर प्लेट के 15 वाहन
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 5 सवारों के खिलाफ कार्रवाई सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करवाने और नशे में ड्राइविंग रोकने के लिए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने क्षेत्र में चेकिंग कर यह कार्रवाई की है।
डूंगरपुर: सागवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 46 वाहन जब्त, 7 ड्राइवर नशे में धराए

Advertisements
