Site icon 24 News Update

डूंगरपुर नगर परिषद बैठक : टूटी सड़कों और सीवरेज को लेकर पार्षदों का आक्रोश

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। नगर परिषद की बैठक बुधवार को सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त प्रकाश डूडी की मौजूदगी में हुई। बैठक में शहर की बदहाल सड़कों और अधूरी सीवरेज लाइन को लेकर पार्षदों का आक्रोश फूट पड़ा।
पार्षदों ने आरोप लगाया कि रूडिप के ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही से शहर की कई कॉलोनियों की सड़कें पिछले दो साल से खोदी हुई और टूटी-फूटी पड़ी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब तक न तो सीवरेज कनेक्शन मिले हैं और न ही पानी की लाइनें ठीक से बिछाई गई हैं। गड्ढों और खराब सड़कों से हादसे हो रहे हैं।
सभापति कलासुआ ने भी स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा— “मैं खुद इन हालात से परेशान हूं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।” उन्होंने जिम्मेदारों को नोटिस देने और पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में लिए गए निर्णय
नया अस्पताल परिसर : यहां पुराने सुलभ शौचालय को हटाकर नया शौचालय बनाने के आदेश दिए गए।
प्रवेश द्वार निर्माण : शहर की प्रमुख 4 एंट्री रोड पर प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जेईएन ने ड्राइंग दिखाते हुए बताया कि गेट 2 लेन के अनुसार होंगे, जिनमें 13-13 मीटर का गैप और ऊपर छतरियां बनाई जाएंगी। पार्षद शार्दूल सिंह राठौड़ ने बलवाड़ा पत्थरों से निर्माण करवाने का सुझाव दिया।
पार्कों का विकास : वसुंधरा विहार, नवाडेरा, बांसवाड़ा, पातेला तालाब रोड, घाटी सारणेश्वर मंदिर रोड और मस्तान बाबा दरगाह के पास नए पार्क बनाने की मांग उठी। टूट-फूट वाले पार्कों की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए गए।
फायर ब्रिगेड : तंग गलियों के लिए एक छोटी बोलेरो फायर ब्रिगेड खरीदने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार की ओर से तीन और फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।
तीर्थंकर पार्क : पार्षद बृजेश सोमपुरा ने सरस्वती प्रतिमा में आई दरारें उठाते हुए गुणवत्तापूर्ण काम की आवश्यकता जताई।

गुटखा-नॉनवेज पर चर्चा
सभापति ने शहर में पान मसाला और गुटखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी करने की बात कही, साथ ही स्कूल और मंदिरों के पास धूम्रपान सामग्री बेचने पर सख्त पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। इस पर पार्षदों ने आपत्ति जताई और गुटखा बिक्री पर असहमति दर्ज कराई।
पार्षद पंकज जैन और मोहनलाल जैन ने शहर में अवैध रूप से चल रही नॉनवेज दुकानों को एक स्थान पर शिफ्ट करने या बंद करने की मांग रखी, जिसे सभी पार्षदों का समर्थन मिला। इस पर सभापति और आयुक्त ने संबंधित दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version