24 News Update उदयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2025 की शुरुआत सोमवार को उदयपुर जिले में माकूल व्यवस्थाओं और शांतिपूर्ण वातावरण में हुई। जिले में पहले दिन दोनों पारियों में 66 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम पारी में 81 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप ए सामान्य ज्ञान का पेपर आयोजित हुआ, जिसमें 25783 में से 17133 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं, 8650 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा 39 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें 11474 में से 7675 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 3799 अनुपस्थित रहे।
युजीसी नेट के चलते संशोधित हुई तिथियां
परीक्षा तिथियों के यूजीसी नेट परीक्षा से टकराव के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाज शास्त्र विषयों की तिथियों में संशोधन किया है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 25 जून को प्रस्तावित ग्रुप ए का संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र अब 5 जुलाई को प्रथम पारी में होगा। 26 जून को ग्रुप बी का राजनीति विज्ञान सामान्य ज्ञान का पेपर अब 6 जुलाई को प्रथम पारी में और द्वितीय प्रश्न पत्र उसी दिन द्वितीय पारी में आयोजित होगा। 29 जून को प्रस्तावित समाज शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र 5 जुलाई की द्वितीय पारी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर स्थगित किया गया है, बाकी विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग और अन्य सम्बंधित विभागों ने समन्वित व्यवस्थाएं कीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.