24 News Update जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जेल के नर्सिंग ऑफिसर और एक कैदी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार (35) ग्रेड सेकंड अधिकारी है, जबकि जेल में बंद कैदी का नाम गोगराज गढ़वाल है।
दरअसल, 24 सितंबर को भांकरोटा थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में तीन बदमाशों — अभिराज सिंह, संपत सिंह और अंकुश अग्रवाल — को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक कार्टन बरामद हुआ था, जिसमें 86 पैकेटों में भरे 37 हजार से अधिक नशीले कैप्सूल मिले थे।
जांच के बाद केस बिंदायका थाना पुलिस को सौंपा गया। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने साइबर यूनिट की मदद से आरोपियों की कॉल डिटेल (सीडीआर) निकाली।
कैदी से जुड़ा नशे का नेटवर्क
सीडीआर जांच में सामने आया कि आरोपी अंकुश अग्रवाल लगातार कैदी गोगराज गढ़वाल के संपर्क में था। गोगराज जयपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो मामले में बंद है। इसके बाद पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की।
पूछताछ में गोगराज ने खुलासा किया कि उसे जेल के भीतर नशीली दवाएं पहुंचाने का काम नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार करता था। पुलिस को जब राजकुमार की भूमिका का पता चला तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन बिंदायका थाना पुलिस ने मंगलवार को उसे दबोच लिया। राजकुमार पुत्र रामचंद्र जाट निवासी गांव कमाण, थाना राजगढ़ (जिला चूरू) का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.