Site icon 24 News Update

रानी रोड पर नशे की सप्लाई चेन का पर्दाफाश

Advertisements

डीएसटी और अम्बामाता थाना की संयुक्त कार्रवाई, 470 शीशियों के साथ युवक गिरफ्तार**

उदयपुर।
शहर में अवैध नशीली दवाइयों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसटी और पुलिस थाना अम्बामाता की संयुक्त टीम ने रानी रोड इलाके में कार्रवाई करते हुए कोडीन युक्त नशीली दवाइयों की 470 शीशियां जब्त की हैं। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो इन दवाइयों की अवैध सप्लाई में लिप्त पाया गया।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।


प्लास्टिक के कट्टे के साथ संदिग्ध हालत में मिला युवक

पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को डीएसटी और अम्बामाता थाना पुलिस की संयुक्त टीम रानी रोड से श्मशान घाट की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक प्लास्टिक के कट्टे के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा नजर आया। पुलिस टीम को देखकर युवक कट्टा छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।


470 शीशियां नशीली दवाइयों की बरामद

पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम नवदीप सिंह पुत्र स्व. सूरज सिंह, निवासी 27-28 श्रीनगर कॉलोनी, रामपुरा, थाना अम्बामाता, उदयपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से
Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride (Kaimodin-T) 100 ML की कुल 470 शीशियां बरामद की गईं।

आरोपी इन नशीली दवाइयों के संबंध में कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।


पूछताछ में सप्लायर का नाम आया सामने

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नवदीप सिंह ने बताया कि उसने यह नशीली दवाइयां कमलेश उर्फ कुबा नामक व्यक्ति से खरीदी थीं। पुलिस अब इस खुलासे के आधार पर सप्लाई नेटवर्क और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

बरामद नशीली दवाइयों को मौके पर विधिवत जब्त कर आरोपी को
धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। थाना अम्बामाता में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।


गिरफ्तार आरोपी

नवदीप सिंह पुत्र स्व. सूरज सिंह
निवासी — 27-28 श्रीनगर कॉलोनी, रामपुरा
थाना अम्बामाता, जिला उदयपुर


इस टीम ने की कार्रवाई

थाना अम्बामाता:

डीएसटी टीम:

Exit mobile version