Site icon 24 News Update

डॉक्टर श्रद्धा गट्टानी को मिला भारत गौरव रत्न श्री सम्मान व वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमेटी के सक्रिय सदस्य का प्रमाण पत्र

Advertisements

24newsupdate उदयपुर . उदयपुर की डॉक्टर श्रद्धा गट्टानी को बिजनेस मैनेजमेंट व महिला उद्यमिता के उत्कृष्ट कार्यों हेतु “भारत गौरव रत्न श्री सम्मान” प्रदान किया गया है | उक्त सम्मान भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर से मान्यता प्राप्त होकर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान है | साथ ही उन्हें पूरे विश्व में समाज सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन (मुख्यालय न्यूयॉर्क) का सक्रिय सदस्य घोषित कर प्रणाम पत्र प्रदान किया गया | 22 मार्च को दिल्ली के होटल अशोक में आयोजित भव्य समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, आई डी कार्ड आदि प्राप्त कर उदयपुर लौटने पर श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने पारंपरिक तरीके से आरती व पुष्प वर्षा कर डॉक्टर श्रद्धा का स्वागत किया | माला व अपर्णा पहनना कर स्वागत करने वालों में मुस्कान क्लब के उपाध्यक्ष के के त्रिपाठी, सूरजमल पोरवाल, डॉ नरेश शर्मा, डॉ विमल शर्मा, सुनील गट्टानी सहित परिवार जन व इष्ट मित्र उपस्थित रहे

Exit mobile version