Site icon 24 News Update

माहेश्वरी महिला समिति की सदस्याओं ने शपथग्रहण में रेम्प पर किया कैटवॉक

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। माहेश्वरी महिला समिति का शपथग्रहण समारोह आज श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदस्याओं ने भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली पहिचान अनेकता में एकता रेम्प पर कैटवॉक कर इसे यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की पूर्व कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी ने समिति की नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता जागेटिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर श्रीमती गट्टानी ने सभी महिलाओं को एकजुट हो कर कार्य करने की प्रेरणा दी।
समिति की सचिव राजश्री सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि पश्चिमांचल की सह प्रभारी बिजनेस वूमन श्रद्धा गट्टानी थी। श्रद्धा गट्टानी ने महिलाअे ंको अपनी जीवन शैली सुधारनें व टाईम मेनेजमेन्ट के गुर सिखायें।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लीला देवपुरा को समाज गौरव,सुनीता जागेटिया को समाज भूषण व ओमप्रकाश काबरा को भक्त शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति की उपाध्यक्ष मनोरमा मंूदड़ा,व कोषाध्यक्ष ललिता बिरला ने जिलाध्यक्ष मंजू गांधी व सरिता न्याती,माहेश्वरी महिला गौरव की आशा नरानीवाल,सीमा लाहोटी व कविता बल्दवा का स्वागत किया।
अनेकता में एकता के तहत विभिन्न राज्यों के परिधानों में महिलाओं ने रेम्प पर कैटवॉक कर दर्शकों का मनमोह लिया। प्रथम स्थान पर आरती तोषनीवाल रही,जिसे कौशल्या गट्टानी व सुनीता जागेटिया ने क्राउन पहना कर पुरूस्कृत किया। द्वितीय पूर्णिमा दरगड़ रही।
बेस्अ परफोर्मेन्स में ंशिल्पा नुवाल,पुष्पा बूब, अनुपमा मूंदड़ा व नेहा को ुपरूस्कृत किया गया। समारोह में गीता काबरा,पुष्पा तोषनीवाल,नंदा गट्टानी,मंजू माहेश्वरी,शीला जागेटिया, नम्रता सोनी,सरिता झंवर,दीपिका नुवाल,सोनिया मालू,आरती नेहा आदि मौजूद थी।ं अंत में सचिव राजश्री सोमानी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उषा काबरा ने किया।

Exit mobile version