Site icon 24 News Update

“कैरियर की दिशाः उलझन से स्पष्टता तक” पर डॉ जैतावत का व्याख्यान

Advertisements

24 News Update उदयपुर. इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रैनिंग एवं डवलपमेंट (ISTD) द्वारा विज्ञान समिति स्थित अर्हम एकेडमी में आज एक करिअर वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता के मुख्यअतिथि आईऐसटीडी के अध्यक्ष विद्या विनोद नंदावत एवं विशिष्ट अतिथि आईऐसटीडी के सचिव डॉ. कमल सिंह राठौड़ रहे। इस वार्ता के मुख्य प्रवक्ता डॉ. अशोक जैतावत थे।
डॉ. अशोक जैतावत ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताया। उनमें से 10 केरियर ऑप्शन को विद्याथियों द्वारा चुनने को कहा गया। अंत में 3 केरियर ऑप्शन में से किसी 1 ऑप्शन को अपनी इच्छानुसार चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस तरह कैरियर की दिशा में उलझन को स्पष्ट किया गया। विद्या विनोद नंदावत ने आईऐसटीडी की गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया और डॉ. कमल सिंह राठौड़ द्वारा आईऐसटीडी की अन्य गतिविधियों तथा कौशल विकास की उपयोगिता के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। अर्हम एकेडमी के फाउंडर इंजी. राजेन्द्र सिघंवी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और अर्हम के संचालित कोर्सेज के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया अंत में अध्यापक गंगा कुमावत ने सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version