24 News Update उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा को चिकित्सा विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा द्वारा गुरुवार देर शाम एपीओ (अस्थायी पोस्टिंग आदेश) जारी कर जयपुर मुख्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं।
डॉ. अशोक शर्मा ने अपने एपीओ के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चार वीडियो रील पोस्ट की। पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें क्यों और किस गलती के कारण हटाया गया, यह उन्हें स्पष्ट नहीं है। दूसरे वीडियो में शुक्रवार को हॉस्पिटल में इलाज करते हुए उन्होंने मरीजों से कहा, “कुछ मरीजों का इलाज बाकी रह गया था, इसलिए आया हूं। मेरा ऑर्डर आ गया है, अब जा रहा हूं। सोमवार तक यहां हूं, इलाज करा लो।”
तीसरे और चौथे वीडियो में डॉक्टर ने निलंबन के कारण रोते हुए एक बच्ची को सांत्वना देते दिखाए और एक व्यक्ति ने निलंबन में किसी साजिश का आरोप लगाया। डॉ. अशोक शर्मा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रील बनाते रहते थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.10 लाख फॉलोअर हैं। ड्यूटी के दौरान रील बनाने की वजह से भी सवाल उठते रहे, और यही एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने मीडिया को बताया कि डॉ. अशोक शर्मा के खिलाफ समय पर ड्यूटी न पहुंचने और लापरवाही बरतने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी। एपीओ के बाद डॉक्टर ने माइक पर लोगों से जल्दी इलाज कराने की अपील भी की, जिसका वीडियो उन्होंने पोस्ट किया। बड़गांव सैटेलाइट हॉस्पिटल के सामने कई वर्षों से दो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित थे। सीएमएचओ ने दो सप्ताह पहले इन पर छापा मारा। हॉस्पिटल के सामने बिना डॉक्टर मरीजों को दवाई लिखी जा रही थी और भर्ती करके इलाज किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान इन अवैध क्लिनिक को बंद कर नोटिस भी जारी किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.