Site icon 24 News Update

उदयपुर जिला मुख्यालय पर 26 सितम्बर को होगा जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन

Advertisements

24 News update उदयपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को दुर्गा नर्सरी रोड स्थित सुखाड़िया समाधि पर जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 26 सितम्बर को रेजीडेंसी स्कूल सभागार, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा विभिन्न समितियों का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर संगठन के इस सत्र में सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि यह सम्मेलन शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षार्थी हित तथा संगठन की मजबूती की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। वहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश जैन ने सदस्यता अभियान को गति देने और अधिक से अधिक शिक्षकों को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में 26 सितम्बर को सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन व्यास ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाला यह सम्मेलन शिक्षकों को साझा मंच उपलब्ध कराएगा, जहाँ समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शिक्षा में नवाचार पर भी गंभीर विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।

बैठक में हितेन्द्र दवे, गजेन्द्र शर्मा, सुनिल मखिजा, निसार अहमद, प्रेम सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे और सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Exit mobile version