24 News update udaipur
उदयपुर। चाइल्ड फण्ड इंडिया एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बाल विवाह रोकथाम हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
📌 बाल विवाह के विरुद्ध नीति, कानून और जनजागरूकता पर चर्चा
कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए समन्वित प्रयासों को बढ़ावा देना रहा। संवाद के दौरान बाल विवाह के कारणों, सामाजिक और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों तथा इससे निपटने के लिए नीति, कानून और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने कोटड़ा, झाड़ोल और गोगुन्दा क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों व युवा संगठनों के साथ चर्चा में कहा कि शिक्षा ही बाल विवाह रोकने का सशक्त माध्यम है। जब तक हम स्वयं नहीं बदलेंगे, समाज भी नहीं बदलेगा।
📢 अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का जागरूकता पर जोर
पूर्व संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग शिवजी गौड़ ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है, जो बच्चों के भविष्य को ही नहीं, बल्कि समाज के विकास को भी बाधित करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं और बाल विवाह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें।
चाइल्ड फण्ड इंडिया की ओर से क्षेत्रीय परियोजना ‘स्वाभिमान’ के अंतर्गत किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रस्तुति दी गई।
📝 बाल विवाह अधिनियम और बाल संरक्षण सेवाओं पर विशेष सत्र
कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध अधिनियम, चाइल्डलाइन सेवाओं, बाल संरक्षण समितियों की भूमिका पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। इसमें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष यशोदा पनिया, संगीता राव, राजस्थान बाल आयोग सदस्य राजीव मेघवाल, ध्रुव कविया, पूर्व CWC सदस्य सुरेश और अति. जिला शिक्षा अधिकारी अमृता दाधीच ने ग्रामीणों के सवालों का समाधान किया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सामुदायिक जागरूकता व सरकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह के मामलों में कमी आई है।
🤝 संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर बाल विवाह रोकथाम समिति को सक्रिय किया जाएगा और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर चाइल्ड फण्ड के फील्ड कार्यकर्ता गणेश, भूरीलाल, सवजी राम, गायत्री, तुलसी, लीला, रेवाराम, महेश आदि ने ग्रामीणों को कार्यक्रम से जोड़ा। कार्यक्रम का संचालन आशीष चौधरी ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.