24 News update भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में गंगापुर क्षेत्र के बागोर व आमली मेगा हाईवे पर रात के अंधेरे में अवैध बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बजरी से भरे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इस गंभीर समस्या को लेकर पत्रकार प्रकाश चंद्र खरोल ने गुरुवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बजरी माफिया खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर चलने से दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी तय करना भी मुश्किल हो जाएगा।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से गंगापुर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए और अवैध बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा।प्रशासन की सख्ती के बाद क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि अवैध बजरी माफियाओं पर अब लगाम लगेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.