Site icon 24 News Update

जिला कलेक्टर व एसपी ने किया सिटी राउंड, तेज़ बारिश के बाद आयड़ नदी किनारे क्षेत्रों का लिया जायजा

Advertisements

24 news update उदयपुर। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर के आयड़ नदी से सटे कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौके पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर और एसपी ने सबसे पहले साइफन चौराहा का दौरा किया। इसके बाद नवरत्न कॉम्प्लेक्स सहित आयड़ नदी किनारे के इलाकों का जायजा लिया, जहां बारिश के चलते जलभराव और यातायात अवरोध जैसी समस्याएं देखने को मिलीं।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों से हालात की जानकारी ली और तुरंत राहत एवं सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मेहता ने स्पष्ट कहा कि आमजन को असुविधा से बचाने के लिए जल निकासी व्यवस्था को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए। वहीं एसपी गोयल ने प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version