Site icon 24 News Update

बारिश के बाद आयुक्त ने किया जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण, मौके पर ही शुरू कराया राहत कार्य

Advertisements

24 News update उदयपुर। मंगलवार रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई। इससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बुधवार सुबह शिकारवाड़ी और रामपुरा जैसे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर ही राहत कार्य शुरू करवाए।

शिकारवाड़ी में तुरंत खुदवाई गई नाली
शिकारवाड़ी में जलभराव की सूचना मिलने पर आयुक्त सुबह स्वयं मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पता चला कि वहां नाली नहीं होने से पानी भर गया। आयुक्त ने तत्काल जेसीबी मंगवाकर कच्ची नाली खुदवाने के निर्देश दिए और स्वयं कार्य प्रारंभ होने तक मौके पर उपस्थित रहे।
आयुक्त ने कहा कि फिलहाल अस्थायी राहत के तौर पर कच्ची नाली बनाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की गई है। आने वाले समय में पक्के नाले का निर्माण किया जाएगा ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

रामपुरा कच्ची बस्ती में भी लिया जायजा
आयुक्त ने रामपुरा चौराहे के पास स्थित कच्ची बस्ती का भी निरीक्षण किया। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि यह बस्ती माइंस के भराव पर बनी है और चारों ओर से नीची होने के कारण बारिश में पानी भर जाता है। आयुक्त ने इस क्षेत्र में स्थायी समाधान के निर्देश दिए और कहा कि जल्द ही तकनीकी टीम यहां की भू-स्थितियों के अनुसार योजना तैयार करेगी।

सभी नालों की सफाई पूरी, निगम अलर्ट पर
आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई पूरी कर ली गई है। यदि कहीं भारी बारिश के कारण अस्थायी जलभराव होता है तो उसे तुरंत निकाला जाएगा और मौके पर निगम की टीम मौजूद रहेगी।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस वर्ष शहरवासियों को जलभराव की समस्या से पूरी तरह राहत मिलेगी।

Exit mobile version