Site icon 24 News Update

स्व. प्रियंका पाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर 1500 से अधिक लोगों को फल व भोजन वितरण

Advertisements

24 news Update उदयपुर। पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान की संस्थापिका, अधिवक्ता एवं समाजसेवी स्वर्गीय प्रियंका पाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहरभर में सेवा कार्य आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर फल और बिस्किट का वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संस्थान के प्रकाश चंद्र मेनारिया ने बताया कि प्रियंका पाल सिंह का निधन 29 अगस्त 2024 को आकस्मिक रूप से हुआ था। वे अपने जीवनकाल में हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहती थीं। उन्होंने गरीबों को राशन, कपड़े, भोजन, दवाइयां, रक्त और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने संस्था के माध्यम से दीन-दुखियों तक भोजन और दवाइयां पहुंचाईं।

पुण्यतिथि पर सेवा कार्यक्रम
पुण्यतिथि के मौके पर सबसे पहले राजकीय महिला परिषद स्कूल चेतक में बालिकाओं को केले, सेब और बिस्किट वितरित किए गए। इस दौरान बालिकाओं ने प्रियंका पाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद शहर के अन्य इलाकों—टाइगर हिल के पीछे मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, कैलाश कॉलोनी, चित्रकूट नगर कच्ची बस्ती, थियोसोफिकल सोसायटी शिक्षा भवन चौराहा और एमबी अस्पताल परिसर (जनाना वार्ड, बाल चिकित्सालय, इमरजेंसी एवं अन्य वार्ड) में मरीजों और परिजनों को फल व बिस्किट वितरित किए गए। इन सेवा कार्यक्रमों से करीब 1500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।

बालिका आश्रम में संध्या भोजन
श्रृंखला के तहत शाम को देवाली स्थित बालिका आश्रम में बालिकाओं को संध्याकालीन भोजन कराया गया। यहां बच्चियों ने प्रियंका पाल सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version