24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में दिनांक 27.10.2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अंतर्गत 4 नवम्बर 2025 से 11 दिसम्बर 2025 तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य सम्पन्न किया गया।
उपखण्ड अधिकारी सुबोधसिंह चारण ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा क्षेत्र सागवाड़ा (160) में कुल मतदाताओं की संख्या 2,85,643 थी, जिनको गणना प्रपत्र वितरित किए गए। गणना चरण के दौरान कुल 2,65,662 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरकर जमा कराए गए, जिन्हें 16 दिसम्बर को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया।
गणना चरण के दौरान 6 से 10 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय कारण उपलब्ध कराई गई। कुल 19,981 गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे, जिनमें मृत 6,012, स्थायी रूप से स्थानांतरित 10,654, अनुपस्थित 1,242, एकाधिक पंजीकरण 2,035 तथा अन्य 38 शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त 390 ऑनलाइन एवं 105 ऑफलाइन फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं, जिनका नाम प्रक्रिया पूर्ण होने पर मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित कर प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.