24 news Update उदयपुर. जिले के गोगुंदा कस्बे में कपड़ा व्यापारी से डिजिटल पेमेंट के बहाने 18,500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मुख्य बाजार स्थित श्री नाकोड़ा कलेक्शन एंड टेलर्स के संचालक इंद्रलाल टेलर ने पुलिस को बताया कि दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे थे। उनमें से एक ने 10 जोड़ी कपड़े खरीदे, जिनकी कुल कीमत 20,500 रुपए थी। युवक ने 2,000 रुपए नकद भुगतान किया और शेष 18,500 रुपए फोन-पे से ट्रांसफर करने का दावा किया। उसने व्यापारी को एक फर्जी UPI स्क्रीनशॉट दिखाया और कहा कि “सर्वर डाउन” होने से मैसेज तत्काल नहीं आएगा। उस समय दुकान पर भीड़ होने के कारण इंद्रलाल टेलर को शक नहीं हुआ और उन्होंने युवकों को जाने दिया। कुछ समय बाद जब खाते में रुपए जमा नहीं हुए, तब व्यापारी को ठगी का पता चला। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, जिनमें दोनों युवक एक बुलेट बाइक पर दुकान से निकलते हुए दिखाई दिए। फुटेज सोशल मीडिया पर भी साझा किए गए हैं। पीड़ित इंद्रलाल टेलर ने गोगुंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बाइक नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे डिजिटल पेमेंट के केवल स्क्रीनशॉट पर भरोसा न करें। ग्राहक को तभी जाने दें जब राशि व्यापारी के बैंक खाते में सफलतापूर्वक क्रेडिट हो जाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.