24 News Updateउदयपुर। विकसित भारत विकसित मेवाड़ 2047 के अंतर्गत संवाद 2025 को लेकर उदयपुर में विकसित भारत संवाद का भव्य कार्यक्रम आयोजन 8 जून को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित होगा जिसको लेकर उदयपुर सांसद डॉ रावत ने शनिवार को जिला परिषद कार्यलय में कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन किया।
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 78वें स्वाधीनता दिवस पर विकसित भारत 2047 का आह्वान किया तथा अमृत कालखंड के उद्देश्य की चर्चा की है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विकास के पद पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही भारत ने लक्ष्य तय किया है कि 2047 में जब देश अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण करेगा तब भारत विश्व के विकसित देशों की कतार में शामिल हो चुका होगा, लेकिन यह संकल्प सिद्धि सिर्फ सरकार के प्रयासों से नहीं बल्कि इसमें भारत के प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि विकसित भारत के संकल्प को लेकर विकसित भारत विकसित मेवाड़ के अंतर्गत उदयपुर में 8 जून रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार हिरण मंगरी में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संवाद का आयोजन होगा। उसके बाद शाम 6 बजे से बाबा सत्यनारायण मौर्य के द्वारा एक शाम राष्ट्र के नाम आयोजन शुरू होगा।
ये रहेंगे संवाद के विषय
जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति, ऊर्जा, सड़क परिवहन, जल संसाधन, चिकित्सा, शिक्षा, रेल परिवहन, खेती, कौशल विकास, व्यापार , उद्योग, डिजिटल इण्डिया, सुरक्षा , नगरीय विकास, युवा , एआई , ग्रामीण विकास, रोजगार, महिला विकास और खनन आदि विषयों पर संवाद होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य
भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देश भर में देखा जा रहा है, उसमें मेवाड़ की भी अहम भूमिका है। मेवाड़ जो अपनी वैश्विक गौरवशाली संस्कृति, शौर्य और इतिहास के लिए जग प्रसिद्ध है, को आधुनिक भारत के निर्माण में भी अग्रणी बनाना , खनिज, होटल, कृषि, वन और हस्तशिल्प यहां की मूलभूत ताकत है जिसको मजबूत करना, विकसित मेवाड़ का आशय केवल भौतिक संसाधनों या इमारतों का निर्माण नहीं है, बल्कि ऐसा समाज बनाना जहां विरासत, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्र में सर्वव्यापी, समावेशी व सर्वस्पर्शी प्रगति हो। मेवाड़ – वागड़ के गांव-गांव तक डिजिटल सेवाएं पहुँचाना, किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ना, युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप से जोड़ना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आदि
दिशा में यह आवश्यक कदम हैं। साथ ही, इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन स्थलों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाना एवं बनाए रखना भी एक विकसित मेवाड़ की ओर बढ़ने का मार्ग है। मेवाड़ का हर नागरिक शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनेगा, तभी यह क्षेत्र विकसित भारत के सपने में वास्तविक योगदान दे सकेगा। इस महान उद्देश्य के लिए सकल मेवाड़ को स्थानीय स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, जनभागीदारी और सतत विकास को प्राथमिकता देने की बड़ी आवश्यकता है।
सांसद डॉ रावत ने किया कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शनिवार को सुबह 11 बजे जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ विकसित भारत संवाद के पोस्टर का विमोचन किया ।
यह रहे मौजूद: भारतीय जनता पार्टी नगर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, आयोजन कमेटी के संयोजक मनोज जोशी, राजकुमार शर्मा, कन्हैया लाल वैष्णव, दीपक शर्मा, राजेश अग्रवाल, कविता जोशी, नवीन नंदवाना तथा डॉ विवेक भटनागर मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.